02/09/2019 को वार्ड नं7 विकास कुंज मे कालोनिवासियों के दुारा गणपति महाराज की मूर्ति को स्थापित किया गया ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा जी मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुची ।
कालोनिवासियों ने माला पहनाकर रंजीता धामा जी का स्वागत किया ।
वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ गणपति बप्पा जी की मूर्ति को स्थापित किया गया ।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष जी ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि गणपति विसर्जन के लिये लोनी क्षेत्र मे जगह -जगह पर गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की जा रही है लोग बेहद ही श्रद्धा व तन्मयता के साथ गणेश भगवान जी की पूजा अर्चना करेंगे तथा सभी लोग अपनी श्रदानुसार गणेशजी को घर मे लायेंगे तथा गणपति विसर्जन के दिन मूर्तियों का विसर्जन कर दिया जायेगा ।
ये त्यौहार ही है जो हम सभी के बीच रिश्तों को मजबूत बनाते है लोगों मे मिलने जुलने का भाव बढता है बच्चो में सेवा का भाव जाग्रत होता है मै आप सभी को शुभकामनाएं देती हुं कि गणपति महाराज आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें ।
आप लोग भी शान्तिपूर्वक सभी त्यौहार मनाये तथा अपनों के साथ मधुर संबंध बनाये रखे।
इस अवसर पर सभासद अमित तोमर, संजीव मिश्रा, अरूण कुमार, जयशंकर कुमार, विभो मिश्रा, विजय मिश्रा, मनोज सिंह, मंजू देवी, रेणु देवी, अंजलि देवी, गीता देवी सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment