गाजियाबाद। गाजियाबाद कराटे स्कूल द्वारा आयोजित अन्तर स्कूल ओपन कराटे चैमपयनशिप स्थानीय एस. एस.के. पब्लिक स्कूल, प्रताप विहार, गाजियाबाद में दिनांक 01.09.2019 को आयोजित की जाएगी जिसमें लगभग 500 महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों के भाग लेने का अनुमान हैप्रतियोगिता आयोजक शिहान नरेन्द्र सिंह ने प्रोग्राम की जानकारी देते हुए बताया कि सेठ धर्मेन्द्र अग्रवाल जी इस प्रतियोगिता का उदघाटन करेंगे, श्री गुलशन भॉवरी जी अध्यक्षता करेंगे एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिदोषी (हानसी) अनिल कौशिक जी होंगे। मुख्य रेफरी सचिन त्यागी, तुषार सिंह, अंजु सिंह, पुष्पेन्द्र रावत तथा रानी मुंडेलवाल होंगे तथा आफिशियल के रूप में अनिकेत सिंह, निखिल सिंह, रिया सिंह, संजय सिंह, आदेश शर्मा, नीरज भारती होंगे। खिलोड़ियों के भोजन, आवास, मैडल, सर्टिफिकेट आदि की पूर्ण व्यवस्था कर ली गई हैपुरस्कार वितरण श्रीकान्त शर्मा, आर.के.सप्रू, बिटू वर्मा, जेगसन यादव, लक्ष्मीकान्त तिवारी, डा0 फिरोज खान राणा, बोबी चढ्ढा, राहुल सिंह, उदयवीर सिंह, सचिन शर्मा आदि करेंगे
Comments
Post a Comment