Wednesday 28 August 2019

10 सितम्बर एमडी स्कूल सिहानी गाजियाबाद में होंगे पीसीएमए के चुनाव


गाजियाबाद। पीसीएमए की कोर कमेटी की मीटिंग वर्ल्ड स्कुवेर मोल गाजियाबाद में संम्पन हुई जिसमें पीसीएमए की कोर कमेटी ने दी बेटी सुरक्षा दल को मंजूरी साथ ही पीसीएमए अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर बहुत जल्द धरना करेगा। 
जिला अध्यक्ष डॉ आसिफ सैफी व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ मोबिन व सहीद नगर अध्यक्ष डॉ अयूब अली व प्रदेश सचिव डॉ सहजाद पाशा व डॉ फिरोज का पद व सदस्यता खत्म की गई।
जिला अध्यक्ष का चुनाव 10 सितम्बर एमडी स्कूल सिहानी गाजियाबाद में होंगे। 
पीसीएमए की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बबिता शर्मा को बेटी सुरक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भी प्रस्ताव रखा गया जो सर्व समिति से पास हुआ। इसके अतिरिक्त अन्य कई मुद्दों पर भी आये सब प्रस्ताव पास हुए।
इस मौके पर सभी 67 कोर कमेटी के सदस्य शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एसके शर्मा ने की  व संचालन डॉ सुनील वशिष्ठ ने किया। 
 
डॉ अनिल कुमार, जिला मीडिया प्रभारी गाजियाबाद 


No comments:

Post a Comment