गाजियाबाद। 65वी मंडलीय विधालयी हांकी प्रतियोगिता 2019 महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम गाजियाबाद में सम्पन्न हुई । इस प्रतियोगिता का आयोजन शम्भु दयाल इंटर कालिज गाजियाबाद ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रविदत्त शर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती ज्योति दिक्षित, श्री आनन्द शर्मा मंडलीय प्रभारी खेल , श्रीमती सुधा रानी कटियार प्रधानाचार्या जी जी आई सी,कु रितिका आर्चरी प्लेयर रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री देवेन्द्र कुमार प्रधानाचार्य एस डी इंटर कालिज तथा संचालन राजीव त्यागी ने किया। इस अवसर पर श्री संजीव कुमार शर्मा (क्रीड़ा अधिकारी) एस डी इंटर कालिज कार्यक्रम प्रभारी तथा श्री राकेश शर्मा (हेड टेक्निकल कमेटी) तथा मोहित शर्मा, अरविंद कुमार , सुहेब, कपिल कान्त, अंजु भारती, सरिता आदि प्रमुख सहयोगी रहे।
मैचों का विवरण निमनवत रहा।
बालिका वर्ग
=14 वर्ष मेरठ v/s गाजियाबाद स्कोर 3=0
विजेता मेरठ
19 वर्षीय = बुलन्दशहर v/s गाजियाबाद स्कोर 4=0
बुलन्दशहर विजेता
19 वर्षीय =मेरठ v/s बुलन्दशहर स्कोर 5=1
मेरठ विजेता
बालक वर्ग
=14 वर्षीय =बुलन्दशहर v/s गाजियाबाद स्कोर 2=0
बुलन्दशहर विजेता
=14 वर्षीय=मेरठ v/s बुलन्दशहर स्कोर 4=0
मेरठ विजेता
=19 वर्षीय =गाजियाबाद v/s बुलन्दशहर स्कोर 2=1
गाजियाबाद विजेता
=19 वर्षीय= गाजियाबाद v/s मेरठ स्कोर 4=3
विजेता मेरठ
खेलें गये मैचों के परिणाम के आधार पर टीमों की स्थिति निम्न प्रकार से रही।
बालिका वर्ग
=14 वर्षीय विजेता मेरठ
=उप विजेता गाजियाबाद रही।
=19 वर्षीय विजेता मेरठ
=उप विजेता बुलन्दशहर व गाजियाबाद तृतिय स्थान पर रही।
बालक वर्ग
=14 वर्षीय विजेता मेरठ
=उप विजेता बुलन्दशहर तथा गाजियाबाद की टीम तृतीय स्थान पर रही।
=19 वर्षीय विजेता मेरठ
=उप विजेता गाजियाबाद व तृतीय स्थान पर बुलन्दशहर रही।
इस कार्यक्रम में विजेता, उप विजेता तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को श्री देवेन्द्र कुमार प्रधानाचार्य तथा श्री राकेश शर्मा हेड टेक्निकल कमेटी द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये।
राजीव त्यागी शम्भु दयाल इंटर कालिज गाजियाबाद।
Comments
Post a Comment