संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक सम्पन्न


गाजियाबाद। संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक हुई जिसमें अध्यक्षता प्रवीण बत्रा और संचालन राजेश बंसल द्वारा किया गया जिसमें केंद्रीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से देश में फैली आर्थिक मंदी से व्यापारियों को बचाने के लिए नगद जमा खर्च करने की सीमा 20000 से बढ़ाकर 50000 करने की अपील की गई बैठक में व्यापारियों को बदहाली से बचाने के लिए जीएसटी में भी राहत देने की मांग संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा की गई महोदय संयुक्त व्यापार मंडल आपसे प्रार्थना करता है कि सरकार द्वारा व्यापारियों को दी जाने वाली पेंशन मेडिकल से या दुर्घटना बीमा आदि की जानकारी अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को एकत्रित करके देने की अविलंब निर्देश दिए जाएं जिसे सरकारी योजनाएं धरती धरातल पर उतर कर व्यापारियों तक पहुंच सके वार्षिक रिटर्न की तारीख 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 नवंबर करने की मांग बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री से की गई ऑनलाइन व्यापार में धांधली बाजी तथा धोखाधड़ी से देश को बचाने वे अंकुश लगाने के लिए संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा अपील की गई तथा पत्रकारों पर गैंगस्टर लगाने की कार्रवाई की निंदा की गई गैंगस्टर हटाने की मांग की गई तथा पत्रकारों पर ऐसी कार्यवाही करके उनकी लेखनी को ना रोकने की संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा बैठक में प्रशासन से मांग की गई इस अवसर पर पंडित अशोक भारतीय प्रवीण बत्रा राजेश बंसल  अरुण ठाकुर चौधरी संजीव वीरेंद्र कंडेरे राघव गोयल अक्षय जैन अनस अकबर डॉक्टर बीके मलिक मलिक भूषण बजाज  निखिल भंडारी कुणाल दीपक  साबिर खान अनस खान मदन और दीपक कटारिया उपस्थित थे। 



निवेदक पंडित अशोक भारतीय जिला चेयरमैन संयुक्त व्यापार मंडल गाजियाबाद।


Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज