आरकेजीआईटी कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन


गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित आरकेजीआईटी कॉलेज में सोमवार को आरंभ-2019 फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने भारतीय एवं पश्चिमी नृत्य एवं गायन के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रैंप वॉक पर कैटवॉक एवं फैशन शो का जलवा बिखेरा। हमारे मुख्य अतिथि श्री एमके सेठ, चीफ जनरल मैनेजर, ए एल टी टी सी ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।कॉलेज के निदेशक डॉ डी आर सोमशेखर ने छात्र छात्राओं को संबोधित करके उन्नति की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। एजीएस ग्रुप से श्री अमित गर्ग ने मिस्टर एंड मिस फ्रेशर के खिताब से सृजन खन्ना और शैलजा घिलदयाल को सम्मानित किया ।कार्यक्रम के दौरान डायरेक्टर आरएंडी डॉ लक्ष्मण प्रसाद, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एच जी गर्ग, डीन एकेडमिक डॉ अनिल कुमार सागर, डीन सेकंड शिफ्ट श्री पुनीत चंद्र श्रीवास्तव एवं मोनिका सचदेवा, प्रिंसिपल फार्मेसी मौजूद रहे ।कार्यक्रम का आयोजन एसएसी के चेयरपर्सन डॉ पवन कुमार शुक्ला के नेतृत्व में कुणाल लाला, अमित यादव, ऋचा गुप्ता, प्रिया शर्मा एवं आनंद दुबे ने किया।


Comments