आशीर्वाद समाज कल्याण समिति द्वारा किया गया आटा वितरित


गाजियाबाद। आशीर्वाद समाज कल्याण समिति (पंजी.) ने आज बागपत जिले के मीतली  गांव में जिला अध्यक्ष सोनिया व प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश  शशि धामा, सचिव प्रमोद ए आर निमेश एडवोकेट, प्रदेश मंत्री जसवीर सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवेश कुशवाह, शशि कश्यप, भूरा चौधरी आदि के नेतृत्व में 200 गरीब परिवारों को आटे के कट्टे वितरित किए गए। आज दिनांक 30 अगस्त 2019 को आशीर्वाद समाज कल्याण समिति रजिस्टर्ड गाजियाबाद के द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयास और गरीब जनता और समाज कल्याण के कार्यों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिता प्रजापति के सौजन्य से यह प्रोग्राम बागपत जिले के मीतली गांव में किया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिता प्रजापति का कहना है की हम इसी तरह समाज कल्याण हेतु निरंतर प्रयास करते रहेंगे। समिति के सचिव प्रमोद ए आर निमेश (एडवोकेट) ने गांव के लोगों को हमेशा  कानूनी संबंधी कार्यो में सहायता करने का ऐलान किया।


Comments