Thursday 29 August 2019

आयुर्वेद ही लाभकारी है थायरॉइड व सफेद दागों के लिए: वैद्य एसकेए गोलिया


गाजियाबाद। एसोसिएशन फ़ॉर हायर प्रोफिशिएंसी इन आयुर्वेद द्वारा एक वैज्ञानिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली -  नोएडा - बुलन्दशहर - मेरठ - गाजियाबाद के वरिष्ठ चिकित्सको ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
इसमें प्रमुख रूप से संरक्षक डॉ एम लालजी, जनपद अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र, जनपद महासचिव डॉ कुलदीप, उपाध्यक्ष डॉ सुशील, संयुक्त सचिव डॉ सत्यप्रकाश, डॉ अशोक, डॉ विनोद, डॉ पवन, डॉ रविन्द्र, डॉ पंकज, डॉ राजेश ने इसमें भाग लिया।
वैज्ञानिक चर्चा के समय डॉ कुलदीप राज और आयुर्वेद ज्ञान वाणी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्य एस के ए गोलिया ने बताया कि आज भी आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति "थाइरोइड व सफेद दाग" में बहुत लाभकारी परिणाम प्राप्त होते हैं । सभी उपस्थित जन से अनुरोध किया गया कि आप सभी  आयुर्वेद के प्रोत्साहन के लिए कार्य करे, जैसे कि विद्यालयों - मोहल्लों - गाँवो- दफ्तरों - कंपनियों - आवास समितियों में जाकर स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों का आयोजन करें। गोष्ठी के समापन के समय सभी को सम्मानित किया गया और अध्यक्ष जी ने धन्यवाद दिया।


No comments:

Post a Comment