गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय द्वारा आज शासन की मंशा के अनुरूप कलेक्ट्रेट परिसर से प्राचीन संस्कृति एवं धरोहर की देन को बढ़ावा देने के लिए योग एवं आयुर्वेद के जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु दो एलईडी वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने कहा कि एलोपैथी से तत्काल रोग ठीक होते हैं परंतु आयुर्वेद से रोग जड़ से खत्म होता है। विदेशों में भी लोग आयुर्वेद की ओर लौट रहे हैं। आयुर्वेद उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी द्वारा योग एवं आयुर्वेद के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनपद में दो एलईडी वेन द्वारा आगामी 15 दिनों तक व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाएगा।
Comments
Post a Comment