अग्रिम संतति संचार पद्धति पर अल्प कालिक कार्यक्रम का सफल आयोजन


गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में इलैक्टा्रनिक्स एवं दूर संचार विभाग द्वारा अल्प कालिक कार्यक्रम श्अग्रिम संतति संचार पद्धतिश् का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को उद्योगों एवं अन्य शिक्षा संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा सम्बोधित किया गया। 
कार्यक्रम में इलैक्टा्रनिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की प्रणालियां मानवीय हस्तक्षेप के बिना स्वतः कार्य करने में सक्षम है, उन्होंने यह भी बताया कि अग्रिम संतति संचार पद्धति का हमारे दैनिक जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है व इसको एक अंतुलनिय उपलब्धि बताया। इस कार्यक्रम में एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज के विभिन्न विभागों के प्रोफेसर भी सम्मलित हुए।
एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद, के अध्यक्ष नीरज गोयल, उपाध्यक्ष सचिन गोयल व सलाहाकार रघुनंदन कंसल ने सभी सहयोगियों को बधाई दी तथा भविष्य मे इस तरह के कार्यक्रम ंकरने पर जोर दिया।


Comments