अपराधी की मर्जी अपराध छोड़े या क्षेत्र छोड़े: विवेक शर्मा


अजय सोलंकी
जहांगीराबाद । नगर कोतवाली का चार्ज लेते ही विवेक शर्मा ने कोतवाली का भौगोलिक स्थिति व आपराधिक रजिस्टर का जायजा किया। उन्होेने कहा कि अब खैर नहीं नगर व क्षेत्र में गड़बड़ फैलने वाले क़ी। उन्होने जनता से अपील करते हुये क़हा क़ी बच्चा चोरी क़ी अफवाहों से बचे और अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी मिले तो पुलिस को तत्काल सूचना दें। साथ गड़बड़ी फैलाने वाले आपराधिक किस्म के लोगो सख़्त हिदायत दी क़ी अपराधी अपराध छोड़े या फिर क्षेत्र ही छोड़ दें।


Comments