अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध जिला प्रशासन सख्त


12 लोगो पर लगाया गया गैंगस्टर


गौतमबुद्धनगर। जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी श्रंखला में जनपद के 12 लोगो पर गेंगस्टर लगाया गया है। सम्बन्धित के द्वारा आर्थिक एवं भौतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कृषि योग्य भूमि को बिना नक्शे के स्वीकृत करायें बहुमंजिला भवनों/फ्लैटो का निर्माण बिना प्राधिकरण की अनुमति के करके भोली भाली जनता को विक्रय कर दिये गये। जिसमें कभी भी दुर्घटना हो सकती है और जान माल की भारी क्षति होने की सम्भावना है, जिस कारण जनता में भय व आक्रोश व्याप्त है तथा लोक व्यवस्था भंग हो रही है, इसी क्रम में इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है।
    जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार रोहित कुमार पुत्र करण सिंह निवासी ग्राम सदरपुर थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद, रोहित पुत्र सतवीर निवासी ग्राम खुरशैदपुर थाना जारचा जनपद गौतमुद्धनगर, अनीस खान पुत्र मौहम्मद मुन्ना, अबरार खान निवासी ग्राम शाहबेरी थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता एस 4 द्वितीय तल शालीमार गार्डन थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद, ऋषि त्यागी पुत्र प्रेमचन्द त्यागी निवासी ए-168 न्यू पंचवटी जनपद गाजियाबाद, संजीव कुमार पुत्र कामता प्रसाद निवासी नितिखण्ड 2 इन्द्रापुरम थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद, बृजेश गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता निवासी 156 न्यू पंचवटी जनपद गाजियाबाद, रोहित पुत्र विजयपाल, हरीश पुत्र भूलेराम, विकास चैधरी पुत्र धिरेन्द्र चैधरी, निवासी चिपियाना बुजुर्ग थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर, भूपेन्द्र कुमार पुत्र गुलाब चन्द्र निवासी 380 कैलाश नगर जनपद गाजियाबाद, नितिन शर्मा पुत्र आशाराम शर्मा निवासी डूण्डाहेडा जनपद गाजियाबाद पर गैंगस्टर लगाया गया है।
   जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में बताया कि जनपद में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्यवाही प्रस्तावित रहेगी और जो माफिया/अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।


Comments