नई दिल्ली। प्रधानमन्त्री ने कहा 'बहरीन की मेरी यात्रा शासनाध्यक्ष के रूप में, प्रधानमंत्री के रूप में हो सकती है, लेकिन मेरा उद्देश्य यहां बसे भारतीयों से भेंट करना और बहरीन के लाखों मित्रों से बातचीत करना है। आज जन्माष्टमी का पवित्र त्यौहार है। मुझे बताया गया कि खाड़ी क्षेत्र में जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण कथा सुनाने की परंपरा आज भी है। कल मैं श्रीनाथ जी के मंदिर जाऊंगा और आप सभी लोगों और आपके मेजबान देश की समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना करूंगा'।
प्रधानमन्त्री ने कहा 'मैं जानता हूं कि आप और भारत के श्रद्धालु किस प्रकार से इस त्यौहार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाते हैं। यह खुशी की बात है कि कल इस मंदिर का पुनर्निमाण कार्य औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगा'।
प्रधानमन्त्री ने कहा कि भारतीयों की ईमानदारी निष्ठा और क्षमता और बहरीन के सामाजिक आर्थिक जीवन में उनके योगदान के कारण बहरीन में भारतीयों के प्रति सद्भाव है। प्रधानमन्त्री ने कहा, 'आप लोगों ने अपने कठोर परिश्रम से यहां अपने लिए स्थान बनाया है। हमें इस सद्भावना को मजबूत बनाना होगा। मैं जब कभी भी यहां सरकार के भारतीय सहयोगियों, यहां व्यवसाय करने वाले लोगों, यहां बसे लोगों, यहां काम करने वाले लोगों की प्रशंसा सुनता हूं, मेरा मन खुशी से भर जाता है।
प्रधानमन्त्री ने कहा कि आज भारत में लगभग प्रत्येक परिवार बैंकिंग सेवाओं से जुड़ा हुआ है। मोबाइल फोन, इंटरनेट भारत के सामान्य परिवार की पहुंच के भीतर है। दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट डेटा भारत में उपलब्ध है। इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे भारत में अधिकतर सेवाएं डिजिटल दी जा सकें।
प्रधानमंत्री ने कहा प्रत्येक भारतीय को यकीन होने लगा है कि भारत के सपनों, उम्मीदों और आकाक्षांओं को पूरा किया जा सकता है। प्रधानमन्त्री ने कहा, 'हमारे लक्ष्य काफी ऊंचे है, लेकिन जब आपके पास 130 करोड़ लोगों की भुजाएं हों, आप प्रोत्साहित होते हैं। भारत आज न केवल सरकार के प्रयासों से बल्कि करोड़ों भारतीयों की भागीदारी से आगे बढ़ रहा है। सरकार केवल स्टीयरिंग पर है, देश की जनता ही एक्सीलरेटर दबा रही है।
उन्होंने कहा कि भीम ऐप, यूपीआई और जनधन खाते ने भारत में बैंकिंग तक आम नागरिकों की पहुंच बना दी है। हमारा रूपे कार्ड अब दुनियाभर में लेन-देन का प्राथमिक माध्यम बन गया है। अब हमारे रूपे कार्डों को दुनियाभर में बैंकों और बिक्रेताओं द्वारा स्वीकार किया जाता है।
Comments
Post a Comment