Tuesday 27 August 2019

बेटी सुरक्षा दल के बढ़ते जा रहे हैं कदम 


गाजियाबाद। बेटी सुरक्षा दल मुख्य कार्यलय गाजियाबाद  देश की एक होनहार बेटी रेशमा खान फ़ेमस इंटरनेशनल फ़िल्म, प्रोग्राम, एंकर को आज बेटी सुरक्षा दल में जॉइन किया व बेटी सुरक्षा दल के केंद्रीय संयोजक  डॉ एस के शर्मा ने उनका बेटी सुरक्षा दल में स्वागत किया। रेशम खान  देश विदेश में सम्मानित हो चुकी है। इनको कई अंतरराष्ट्रीय व नेशनल अवार्ड से नवाजा जा चुका है ।  डॉ शर्मा ने आशा व्यक्त की की रेशमा खान जी देश की बेटियों की प्रेरणा बनेगी व इनके बेटी सुरक्षा दल को मजबूती मिलेगी। इस मौके बबिता शर्मा, जुबेर त्यागी, संजय सिंह, राजाराम आर्य, बी के शर्मा, अकील सेफी, शान आदि  उपस्थित रहे
संजय सिंह प्रभारी आईटी सेल गाजियाबाद


No comments:

Post a Comment