भारत और श्रीलंका के तटरक्षक बल समुद्री मुद्दों के हल के लिए सहयोग को मजबूत बनाने पर सहमत

समीक्षा न्यूज
नई दिल्ली। तटरक्षक बल मुख्यालय में आज भारत और श्रीलंका के तटरक्षक बल की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। भारतीय पक्ष का नेतृत्व तटरक्षक बल के महानिदेशक के. नटराजन जबकि श्रीलंका के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई रियर एडमिरल सामंता विमलातुंगे ने की। यह बैठक समुद्र में अंतरराष्ट्रीय अवैध गतिविधियों से निपटने को सहयोगी संबंध बनाने और क्षेत्रीय सहयोग विकसित करने के लिए दोनों पक्षों द्वारा किए गए एमओयू के प्रावधानों के तहत हुई। बैठक के दौरान दोनों पक्ष बचाव एवं सुरक्षा से जुड़े तमाम समुद्री मुद्दों से निपटने के लिए आपसी सहयोग को मजबूत बनाने पर सहमत हुए।
इस एमओयू के तहत ही भारतीय तटरक्षक बल द्वारा साझा की गई सूचना पर श्रीलंका ने दो मछली मारने वाली नौकाओं को मादक पदार्थो के साथ पकड़ा था। इसे समुद्र में उभरते खतरों का मिलकर मुकाबला करने के लिए महत्वपूर्ण शक्ति देने वाला माना गया है। बैठक के दौरान भारतीय तटरक्षक बल द्वारा श्रीलंका के कोस्ट गॉर्ड के निरंतर क्षमता निर्माण, श्रीलंकाई कोस्ट गॉर्ड कर्मियों के प्रशिक्षण और बहुपक्षीय मंचों पर आपसी सहयोग पर चर्चा हुई तथा दोनों पक्षों ने इस पर सहमति जताई।
श्रीलंका के कोस्ट गॉर्ड का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 19 अगस्त से 23 अगस्त, 2019 तक की आधिकारिक यात्रा पर भारत आया हुआ है।


Comments