अजय सोलंकी—
दादरी। भारत विकास परिषद दादरी द्वारा आज दादरी के 18 विद्यालयों में भारत को जानो एवं विज्ञान को जानो लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें लगभग 1650 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।
दादरी के लगभग सभी विद्यालयों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उनमें मुख्य रूप से दादरी पब्लिक स्कूल, सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल, सिटी हर्ट एकेडमी, नवोदय विद्यालय, होली चाइल्ड एकेडमी, ब्लू डायमंड पब्लिक स्कूल, शैफाली पब्लिक स्कूल, कौशल्या वर्ल्ड स्कूल ने अधिकतम विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित कराया।
परीक्षा के लिए भारत विकास परिषद दादरी शाखा के कार्यक्रम संयोजक एन के शर्मा, मनोज मित्तल, एवं महेश सिंघल ने महती भूमिका अदा की। साथ ही शाखा अध्यक्ष प्रमोद बंसल, सचिव अशोक गोयल, जिला संयोजक रविंद्र गोयल आदि सदस्यों ने इसे सफ़ल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भारत विकास परिषद दादरी शाखा के संयोजक एन के शर्मा ने सभी विद्यालयों के प्रबंधकों का परीक्षा पूर्ण होने पर आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment