दहेज पीड़ित महिलाओं को कानूनी व आर्थिक सहायता योजना व विधवा से पुनर्विवाह दंपत्ति पुरस्कार योजना संचालित

समीक्षा न्यूज
गौतमबुध नगर। जिला प्रोबेशन अधिकारी गौतम बुध नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना दहेज पीड़ित महिलाओं को कानूनी व आर्थिक सहायता योजना व विधवा से पुनर्विवाह दंपत्ति पुरस्कार योजना संचालित है, जिसके तहत दहेज से पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता के रूप में 25 सो रुपए व आर्थिक सहायता के रूप में 15 सो रुपए एवं दंपत्ति पुरस्कार योजना के तहत ₹11000 एकमुश्त देने का प्रावधान है । उन्होंने यह भी बताया कि उक्त योजना का लाभ पात्र महिलाओं को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। उक्त योजनाओं में पात्र इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रथम तल पुराना कोर्ट फेस-2 नोएडा गौतम बुध नगर के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर कर सकते हैं। उक्त योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


Comments