दादरी। एनटीपीसी दादरी में 16-31 अगस्त, 2019 के दौरान स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 28 अगस्त, 2019 को आयोजित एक कार्यक्रम में मिहिर भोज बालिका डिग्री कालेज, दादरी की छात्राओं को स्वच्छता के महत्व समझाये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती विजय लक्ष्मी मुरलीधरन ने छात्राओं का आहवान करते हुए कहा कि जीवन में व्यक्ति सुरक्षा अति आवष्यक है। अतः अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमे स्वच्छत अपनानी चाहिए और अन्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक भी करना चाहिए। इस अवसर पर बालिकाओं को स्वच्छता की षपथ भी दिलाई गई।
इस कार्यक्रम में डा. मनीशा पांडेय, स्त्री रोग विषेशज्ञ द्वारा बालिकाओं को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। अपने व्याख्यान में डा. पांडेय ने बालिकाओं और महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता, कार्यक्षेत्र की साफ-सफाई के बारे में बताया जो अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवष्यक है। बालिकाओं को संबोधित करते हुए डा. पांडेय ने कहा कि वे अपने आस-पास में भी स्वच्छता का संदेष प्रचारित करें और आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरुक करें। इस कार्यक्रम में लगभग 250 बालिकाओं को स्वच्छता के संदेष के साथ सेनेटरी पेड भी वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान वरिश्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री कन्हैया लाल एवं कालिज की अध्यापिकाएं भी उपस्थित थी।
Comments
Post a Comment