गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के लिए जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन विभागीय अधिकारियों की कमी के कारण दुर्घटनाएं घटित होंगी उनके विरुद्ध जिला प्रशासन सख्ती के साथ कार्रवाई करेगा और इसमें प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। श्री पांडेय कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर रहे थे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के लिए समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने अपने विभाग की कार्य योजना बनाकर उसे अंतिम रूप प्रदान किया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को रोका जा सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि यदि पूरे जनपद में सड़क के गड्ढों के कारण सड़क दुर्घटनाओं में कहीं पर जनहानि होगी ऐसे प्रकरणों में सड़क के निर्माण एजेंसी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही जिला प्रशासन करेगा। अतः सड़कों से जुड़ी हुई सभी एजेंसी पूरे जनपद में सड़क के गड्ढों को तत्परता के साथ ठीक करने की कार्रवाई करेंगे। जिलाधिकारी ने इस महत्वपूर्ण बैठक में समीक्षा करते हुए पाया कि विगत वर्ष की भांति सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि में कमी आई है। अतः सभी अधिकारी गण आगे भी इसी प्रकार कार्य योजना बनाकर कार्य करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम जनहानि संभव हो। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए स्पष्ट किया है कि अधिकतर दुर्घटनाएं यातायात नियमों का उल्लंघन करने के कारण घटित होती हैं। अतः संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से पूरे जनपद में यातायात नियमों का कड़ाई के साथ पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से अभियान चलाकर जो वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि दुर्घटनाओं के संबंध में जो संवेदनशील स्थल चिन्हित किए गए हैं वहां पर विगत वर्षों में संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के क्या कार्य किए गए हैं इस संबंध में उन्होंने एक कमेटी के माध्यम से जांच कराने के निर्देश दिए हैं, जिसमें सहायक परिवहन अधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सम्मिलित होंगे। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस अवसर पर यह भी कहा कि जनपद के यातायात को सुगम बनाने में जन सामान्य की अहम भूमिका है। अतः परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बड़े स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाए। जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के माध्यम से बड़े स्तर पर कार्यक्रम संचालित कराए जाएं ताकि जनपद में समस्त वाहन चालक यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह भी निर्देश दिया है कि जिन स्कूलों में स्कूल वाहन एवं अनुबंधित वाहनों का संचालन किया जा रहा है विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठकों का निरंतर रूप से आयोजन संपन्न कराया जाए। आयोजित बैठकों में यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी बसों के द्वारा बच्चों की सुरक्षा को लेकर सभी मानक पूर्ण किए जा रहे हैं। उन्होंने यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से सभी रेडलाइट, जेबरा क्रॉसिंग तथा अन्य साइन बोर्ड एवं अन्य कार्यवाही विभागीय अधिकारियों के माध्यम से तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित की जाए। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात एसएन सिंह, सहायक परिवहन अधिकारी राजेश कुमार, आरके सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।
राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।
Comments
Post a Comment