एक पेड़ एक जिंदगी अभियान" को जीवन देते बेटी रक्षा दल की टीम


अजय सोलंकी—
भरतपुर:-  रविवार को धाऊ पार्क, गणेश मंदिर के पास में बेटी रक्षा दल भरतपुर के सहयोग से पार्क में 101  पौधे लगाए गए । उनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया ।
बेटी रक्षा दल के प्रदेश संयोजक मिलन अग्रवाल और पवन गोयल संगठन मंत्री भरतपुर ने कहा कि यदि एक पेड़ की रक्षा की जाए तो जिंदगी बचाने का कार्य करेगा ।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव बबिता शर्मा, संगठन मंत्री पवन गोयल ,जिला प्रवक्ता विनोद शर्मा, महासचिव कपिल गर्ग, मनजीत सिंह, अमित कौशिक ,चंद्रेश , चिराग शर्मा, दीपक वर्मा ,कुंज बिहारी गोयल,दीपिका भारद्वाज अनीता शर्मा, नीलम शर्मा, अनुराधा शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज