एनटीपीसी दादरी में स्वच्छता पखवाडे़ के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम


 दादरी। एनटीपीसी दादरी में 16-31 अगस्त, 2019 के दौरान मनाये जा रहे स्वच्छत पखवाड़े के अंतर्गत समीवर्ती क्षेत्रों में भी कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी प्रकार दादरी स्थित मिहिर भोज बालिका महाविद्यालय में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन 28 अगस्त, 2019 को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती विजय लक्ष्मी मुरलीधरन ने छात्राओं को स्वच्छता की षपथ ग्रहण कराते हुए उनसे आस-पास के क्षेत्रों में सफाई रखने और वृक्षारोपण करने का आहवान किया। श्रीमती विजय लक्ष्मी ने छात्राओं के साथ कालेज प्रांगण में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर कुल 200 पौधे लगाये गये। कार्यक्रम के दौरान वरिश्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री कन्हैया लाल एवं कालिज की अध्यापिकाएं भी उपस्थित थी।


 


Comments