मोदीनगर। क्षेत्र के प्रमुख शिक्षण संस्थान एसआरएम आईएसटी एनसीआर कैंपस के सभागार में आयोजित एक समारोह के दौरान तमिलनाडु के पेरंबलूर के सांसद एवं संस्थान के संस्थापक डॉ टी आर पारिवेंदर का 78 वां जन्मदिवस युवा उत्साह दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एकेटीयू के कुलपति डॉ विनय कुमार पाठक, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ संजय विश्वनाथन, डीन डॉ डीके शर्मा, डीन एडमिशन डॉ आरपी महापात्रा, डीन केंपस लाइफ डॉ नवीन अहलावत द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ विनय कुमार पाठक ने कहा कि युवा हर देश का भविष्य हुआ करता है। युवाओं को चाहिए कि वे शिक्षा हासिल करने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। समाज के साथ-साथ देश की सेवा में भी अपना योगदान दें तभी देश की तरक्की संभव है। मुख्य अतिथि के संबोधन से प्रेरित होकर सभी शिक्षार्थियों ने समाज के साथ-साथ देश सेवा करने का भी प्रण लिया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा बच्चों के कल्याण हेतु कार्य कर रही जय प्रयास नामक संस्था को पचास हज़ार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ धौम्या भट्ट, डॉ पल्लवी जैन, डॉ गरिमा पांडे, डॉ प्रियम्बदा पुरोहित, डॉ संदीप, अर्निका जैन, शिवांगी त्यागी, चिरंजीव बत्रा, चंद्रशेखर त्यागी, मीडिया प्रभारी नितिन धामा आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment