राजेश भास्कर—
लखनऊ। डीएम-एसएसपी लखनऊ को 15 दिन के अंदर नए थाने की संयुक्त रिपोर्ट तैयार करके शासन को स्वीकृत के लिए भेजने के निर्देश मिले है। उसके तहत गोसाईगंज थाना का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि गोसाईगंज थाना का आहिमामाऊ तक बहुत बड़ा परिक्षेत्र है जिसमें पुलिस हेडक्वार्टर सिग्नचर बिल्डिंग भी शामिल है।
निरीक्षण में अनेक प्रकार की खामियां मिली जिसमें कि गोसाईगंज थाने के निरीक्षण में मिली तमाम खामियां, गंदगी की भरमार, कूड़ा करकट का ढेर के साथ गंदगी मिली। साथ ही रजिस्टर नम्बर चार, फ्रेशर रजिस्टर, टॉप 10 क्रिमिनल और सीसीटीएनएस के कंप्यूटर कक्ष और सीसीटीवी नहीं चल रहा।
गोसाईगंज थाने की बाउंड्री वाल का स्टीमेट 15 दिन में शासन को भेजकर कराने का दिया निर्देश
गोसाईगंज थाने में साफ-सफाई न होने पर इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह को तत्काल सफाई करने की निर्देश दिए गए। जिसके तहत आईजी रेंज 10 दिन में समीक्षा रिपोर्ट मांगी।
Comments
Post a Comment