अतुल त्यागी—
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात स्थित सुल्ली चौक पर आज मंगलवार को अपराहन फिर एक बार एक मंदबुद्धि पन्नी बीनने वाली महिला को बच्चा चोर गैंग बताकर लोगों ने महिला की की पिटाई सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को लोगों से छुड़ाकर सुरक्षित अयोध्यापुरी चौकी पहुंचाया बच्चा चोर की सूचना पर आसपास के मोहल्लों की सैकड़ों महिला एवं पुरूषों ने चौकी का किया घेराव और महिलाओं की पुलिस से हुई नोकझोंक मौके पर पहुंचे थाना देहात प्रभारी रविंद्र राठी एसएसआई गोपाल शर्मा ने पुलिस बल के साथ कड़ाई के साथ पुलिस बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा पुलिस ने बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया है रविंद्र राठी ने बताया कि यह महिला मंदबुद्धि की है और यह पन्नी चुगने का काम करती है आज ही है कोटला था बाद में पन्नी चूक रही थी तभी किसी ने अफवाह फैलाई कि यह महिला बच्चा चोर है फिर एक करके वहां भीड़ एकत्रित हो गई और महिला को पीटना शुरू कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को छुड़ाकर सकुशल चौकी ले आई उन्होंने कहा कहां की मस्जिद मैं लगे लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा कि बच्चा चोर गैंग हापुड़ में नहीं है यह सब अफवाहें हैं और अफवाह फैलाने वाले लोगों के साथ के साथ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
Comments
Post a Comment