गौतमबुद्धनगर पुलिस ने किये 6 शातिर अपराधी गिरफ्तार


राजेश भास्कर—
गौतमबुद्धनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम महोदय तथा थाना प्रभारी एक्सप्रेसवे के कुशल निर्देशन में थाना एक्सप्रेसवे जनपद गौतमबुद्धनगर के उ0नि0 अनूप कुमार यादव के नेतृत्व में गठित पुलि मोबाइल लूटेरे, जिन्हे थाना क्षेत्र के यमुना डूब क्षेत्र के बन्द पडे मिक्सर प्लांट से डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर अ0सं0 259/19 धारा 399/400/402/411/414 आईपीसी, अ0सं0 260/19 धारा 3/25 आर्स एक्ट, अ0सं0 261/19 धारा 3/25 आर्स एक्ट व अ0सं0 262/19 धारा 4/25 आर्स एक्ट, व अ0सं0 263/19 धारा 4/25 आर्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया। अपराधिक इतिहास - अ0सं0259/19 धारा 399/400/402/414/411 आईपीसी, थाना एक्सप्रेसवे गौतमबुद्धनगर, अ0सं0 260/19 धारा 3/25 आर्स एक्ट, थाना एक्सप्रेसवे गौतमबुद्धनगर, अ0सं0 261/19 धारा 3/25 आर्स एक्ट, थाना एक्सप्रेसवे गौतमबुद्धनगर, अ0सं0 262/19 धारा 4/25 आर्स एक्ट, थाना एक्सप्रेसवे गौतमबुद्धनगर, अ0सं0 263/19 धारा 4/25 आर्स एक्ट, थाना एक्सप्रेसवे गौतमबुद्धनगर, अ0सं0 1193/19 धारा 392 आईपीसी, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर, अ0सं0 1209/19 धारा 392 आईपीसी, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर, अ0 सं0 1153/19 धारा 392 आईपीसी, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर, अ0 सं0 1218/19 धारा 392 आईपीसी, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर, अ0सं0 1229/19 धारा 392 आईपीसी, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर, अ0सं0 803/19 धारा 392 आईपीसी, थाना बीटा -2, गौतमबुद्धनगर, अ0सं0 905/19 धारा 379 आईपीसी, थाना सै0 39, गौतमबुद्धनगर, अ0सं0 680/19 धारा 392 आईपीसी थाना फेस 2, गौतमबुद्धनगर दर्ज है।  बरामदगी में उनके पास से दो तमंचा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस, 2 चाकू, 10 अदद मोबाइल फोन (भिन्न भिन्न घटनाओं में लूटे गये) मिले। गिरफ्तार अभियक्त का नाम पता प्रशान्त पुत्र राम किशन निवासी ग्राम कुरैथा थाना जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर, लोकेंद्र पुत्र हरवीर सिंह निवासी ग्राम कुरैथा थाना जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर, मोहित पुत्र किसनवीर निवासी ग्राम कुरैथा थाना जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर, श्योपाल पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम कुरैथा थाना जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर, सागर पुत्र विकल निवासी ग्राम कुरैथा जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर, आदित्य पुत्र जगबीर सिंह निवासी ग्राम कुरैथा थाना जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार करने वाली टीम थाना एक्सप्रेसवे उ0नि0 अनूप कुमार यादव, थाना एक्सप्रेसवे, उ0नि0 श्री सत्यवीर सिंह परमार, थाना एक्सप्रेसवे, उ0नि0 श्री गुरविन्द्र सिंह, थाना एक्सप्रेसवे, उ0नि0 श्री अंकुर चौधरी, थाना एक्सप्रेसवे, का0 आशकिरण, का0 धर्मेन्द्र सिंह, का0 अंकित कुमार व का0 जयवीर सिंह थे।


Comments