गाजियाबाद। शनिवार को महानगर के राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में टी सीरीज कलाकारों ने राधा कृष्ण के भजनों से जमकर समां बांधा।
शनिवार को गुलमोहर एनक्लेव में गुलमोहर वासियों ने परस्पर सहयोग से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में टी सीरीज कलाकार राजू हंस व भजन गायक चंद्र मोहन नेगी ने अपनी आवाज़ का जादू बिखेरते हुए पूरे वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। गुलमोहर एनक्लेव स्थित श्री शिव बालाजी धाम मंदिर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्यता के साथ सजाया गया। इस अवसर पर टी सीरीज़ कलाकार राजू हंस ने अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए "बंसी बाजेगी तो श्याम राधा नाचेगी जरूर" व चंद्र मोहन नेगी ने "बजाओ राधा नाम की ताली" तथा "जिक्र मोहन की गली में भी हमारा होगा" जैसे भजनों को गाकर समां बांध दिया और कार्यक्रम में मौजूद भक्तजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने कहा कि योगीराज श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर कॉलोनीवासियों द्वारा परस्पर सहयोग करते हुए धूमधाम से श्री कृष्ण का जन्मदिन मनाया गया है। श्री कृष्ण की भक्ति इस संसार रूपी भंवर से निकालने वाली नैया के समान है। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के मनवीर चौधरी ने कहा कि परम रसिक व परम सखा श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर सभी भक्तों ने प्रेम रस धार का आनन्द प्राप्त किया है। आगे भी इसी प्रकार इस कार्यक्रम को और भव्यता प्रदान परस्पर सहयोग से की जाती रहेगी। कार्यक्रम के अंत में श्री कृष्ण को पंचामृत से स्नान कराकर छप्पन भोग लगाकर केक भी काटा गया तथा माखन मिश्री का प्रसाद भी भक्तों को बाँटा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एबी सिंह अध्यक्ष सुरेंद्र राजपूत सचिव जी सी गर्ग सुनीता भाटिया पूनम जैन ललित खंडेलवाल विनम्र जैन पंकज कुमार वि दयाल अग्रवाल अमित सिंघल गौरव बंसल पंडित राजीव मिश्रा समेत सैकड़ों भक्त जनों का विशेष सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment