हिंडन के आसपास के क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करायें: जिलाधिकारी


गाजियाबाद।  जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय जनपद गाजियाबाद की जनता की मूलभूत समस्याओं के निस्तारण के संबंध में निरंतर रूप से बहुत ही गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा आज अपने कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए हिंडन नदी के आसपास के क्षेत्र वासियों को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि हिंडन क्षेत्र में जिन स्थानों पर स्वच्छ पेयजल की समस्या है, उनके निराकरण के लिए जल निगम, जलकल विभाग, जीडीए तथा सिंचाई विभाग द्वारा अल्प एवं दीर्घकालिक प्लान तैयार किया जाए, जिसमें क्वालिटी एवं क्वांटिटी का भी विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर यह भी निर्देश दिए कि जहां-जहां ग्राउंड वाटर की क्वालिटी ठीक नहीं है, उन स्थानों पर नवीन तकनीक से जल शोधित करने की जानकारी प्राप्त की जाए ताकि हिंडन क्षेत्र के सभी नागरिकों को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने जल निगम, जलकल विभाग, जीडीए एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि 7 से 10 दिन के भीतर सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अपना एक्शन प्लान बनाकर जिला अधिकारी को प्रस्तुत किया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि सभी नागरिकों को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की है। अतः सभी विभाग के अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि हिंडन क्षेत्र में सभी नागरिकों को मानकों के अनुसार शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। आयोजित बैठक में महाप्रबंधक नगर निगम वीके सिंह, अधिशासी अभियंता जल नगर निगम आनंद कुमार त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग नीरज कुमार, अधिशासी अभियंता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अरविंद चौधरी तथा जल निगम के सहायक अभियंता आशुतोष यादव के द्वारा इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग किया गया। 
राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।


Comments