जेवीएस कोचिंग इंस्टिट्यूट के छात्र ने पास की आरआईएमसी परीक्षा 


एसपी चौहान—
साहिबाबाद। शालीमार गार्डन कॉलोनी के रहने वाले एक छात्र ने जेवीएस कोचिंग इंस्टिट्यूट पंचशील पार्क साहिबाबाद से कोचिंग लेकर भारत की एकमात्र सेना की कॉलेज आरआईएमसी में प्रवेश के लिए परीक्षा पास करली है। इंस्टीट्यूट के निदेशक सुंदर सिंह तोमर ने बताया कि आरआईएमसी कॉलेज भारतीय सशस्त्र बलों की एकमात्र कॉलेज है जिसमें भारतवर्ष के छात्र प्रवेश परीक्षा देकर कक्षा आठ में प्रवेश पाते हैं और बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण कर सीधे भारतीय सशस्त्र बलों में ऑफिसर , आईआईटी या मेडिकल कोर में अपना भविष्य चुनते हैं। राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून में आठवीं कक्षा में प्रवेश पाने वाले छात्र नील ने बताया कि उसने आरआईएमसी कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए जेबीएस कोचिंग इंस्टीट्यूट पंचशील पार्क साहिबाबाद में कोचिंग ली थी और पहले ही प्रयास में वह इस परीक्षा को पास करने में कामयाब रहा। क्योंकि उसका सपना था कि वह भारतीय सेना में अपना भविष्य देखे और इस तरह उसका भविष्य अव भारतीय सेना में  होगा।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज(आर आईएमसी) देहरादून देश में अकेला ऐसा कॉलेज है जहां छात्र आठवीं कक्षा के लिए प्रतियोगी परीक्षा देकर प्रवेश पाते हैं। यहां से12वीं कक्षा पास कर सेना में अधिकारी डॉक्टर तथा इंजीनियर बनते हैं।



 


फोटो कैप्शन- छात्र नील को पुस्तक भेंट करते इंस्टीट्यूट के निदेशक सुंदर सिंह तोमर।


Comments