जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने सुनी किसानों की समस्यायें 


गाजियाबाद। जिलाधिकारी ने आए हुए कृषकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मुख्य विकास अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों की छोटी से छोटी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराना सुनिश्चित करें। गन्ने के बकाया भुगतान के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही हल निकाल कर बकाया गन्ना भुगतान का समाधान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों पर बिजली के बिल व बैंक देनदारी पर किसी भी प्रकार की एफ0आई0आर0 कराने से पूर्व पूर्ण जांच करने के उपरांत ही कोई कदम उठाएं। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर किसानों के लंबित पड़े भूमि के मुआवजों पर जिलाधिकारी ने कहा कि उन सभी का भुगतान शासनादेश के तहत शीघ्र कराया जाएगा। किसानों द्वारा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान सड़क के दोनों ओर टूटी हुई सड़कों को शीघ्र ठीक कराने के संबंध में एक्सईएन लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़कों को यथाशीघ्र ठीक कराया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान जो भूमि चिन्हित की गई थी जिन पर कुछ स्थानों पर ट्यूबवेल लगे थे जो अब बंद हो गए हैं उन्हें शीघ्र किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट कराया जाए।
 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन, समस्त उपजिलाधिकारी, नगर निगम, जीडीए, विद्युत विभाग व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


Comments