समीक्षा न्यूज
गौतमबुद्ध नगर। जिलाधिकारी बीएन सिहं के द्वारा बाढ़ को लेकर आज जनपद में सघन दौरा किया जा रहा है। जिलाधिकारी बीएन सिंह अपने भ्रमण के दौरान ग्राम याकूतपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने सिंचाई विभाग के वॉच सेंटर पर यमुना नदी में आ रहे पानी का जायजा लिया। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता नीरज कुमार के द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि विगत 2013 में 3 लाख 67 हजार क्यूसेक पानी आने पर जनपद के किसी भी ग्राम को वाढ से कोई क्षति नहीं पहुंची थी। आज शाम तक अधिकतम 2 लाख 20 हजार क्यूसेक पानी पहुंचने की संभावना है और यमुना नदी के किनारे बसे हुए ग्राम याकूतपुर मॉम नाथल तथा अन्य सभी ग्राम सुरक्षित हैं और किसी भी गांव में बाढ़ से कोई भी प्रभावित नहीं है। जिला अधिकारी के द्वारा इस अवसर पर ग्रामीणों से भी वार्तालाप किया गया। जिन्होंने जिलाधिकारी को बाढ़ के संबंध में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं बताई और ग्रामीणों ने अवगत कराया कि प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी 24 घंटे लगातार निगरानी कर रहे हैं और गांव वालों के संपर्क में हैं। जिलाधिकारी बीएन सिंह का भ्रमण अभी जारी है। याकूतपुर से निकलते हुए बंदे के रास्ते कामबाक्सपुर पहुंच रहे हैं उनके भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग नीरज कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण साथ में उपस्थित हैं।
राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर
Comments
Post a Comment