Thursday 29 August 2019

कला प्रतियोगिता में अनुष्का ने किया प्रथम स्थान प्राप्त


गाजियाबाद। स्थानीय संजय नगर सैक्टर 23 स्थित रामकिशन इंस्टीटएयूट स्कूल परिसर में छोटे छोटे बच्चो की कलात्मक प्रतिभा को उभारने  के लिए आज कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से  कक्षा प्रथम  तक के बच्चो ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अनुष्का को प्रथम अक्षानाज को द्वितीय व कृशा भारद्वाज को तृतीय स्थान मिला।  


No comments:

Post a Comment