कमलेश यादव द्वारा शिव मंदिर में भंडारे का आयोजन


गाजियाबाद। शिव मंदिर जी टी रोड साहिबाबाद मे सपा साहिबाबाद पूर्व महासचिव कमलेश यादव दुवारा भंडारे का आयोजन किया गया। साहिबाबाद विधान सभा समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन झा गामा व मीडिया प्रभारी जब्बार मलिक को प्रसाद वितरण व प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर मुख्यरूप से शोएब अब्बासी अरविंद कठेरिया हरीश चन्द्र यादव डा अखिलेश यादव भूषण मिश्रा विपिन मिश्रा आदि लोग उपस्थिति  थे।


Comments