जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस अवसर पर पहुंचकर खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
गाजियाबाद। खेल दिवस के अवसर पर जनपद के खेल विभाग के तत्वाधान में आज महामाया स्टेडियम में खेल संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईए जिसमें मुख्यतः हॉकीए 5 किलोमीटर क्रॉस कंट्री रेस एवं कुश्ती की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के द्वारा भाग लिया गया। यहां पर जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा भी सुबह 10.00 बजे पहुंचकर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया और उन्हें फिट इंडिया मूवमेंट अभियान की शपथ सभी बच्चों को दिलाई गई। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आज भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस महत्वपूर्ण अभियान को सभी जनपद वासियों को अंगीकृत करते हुए अपने अपने क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देकर खेल प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक प्रतिभाग करते हुए सभी नागरिक अपने को हष्ट पुष्ट बनाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए माननीय प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस अवसर पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में खेलों का विशेष महत्व है। खेल प्रतियोगिता नागरिकों को हष्ट पुष्ट बनाने में सहयोग प्रदान करती हैं। अतः हम सभी को खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देना चाहिए और सभी बच्चों को अपनी पढ़ाई के साथ साथ अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिताओं में सहभागिता दर्ज करानी चाहिए ताकि वह स्वस्थ बन सकें और अच्छे से पढ़ाई कर सकें। क्रीड़ा विभाग के सौजन्य से आज सुबह 5 किलोमीटर क्रॉस कंट्री रेस का भी आयोजन कराया गया। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने महामाया स्टेडियम में हॉकी के मैच को शुभारंभ करने में अपनी सहभागिता दर्ज कराई और सभी खिलाड़ियों का हौसला बुलंद किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर स्टेडियम में चल रहे कुश्ती प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने खेलों में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरित करते हुए उनकी हौसला बढ़ाने की कार्रवाई की गई ताकि जनपद में अधिक से अधिक खेलों को बढ़ावा मिल सके और जनपद के समस्त नागरिक स्वस्थ बन सकें। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री बारीकीए डिस्टिक कोऑर्डिनेटर नेहरू युवा केंद्र एसडी शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं खिलाड़ियों के द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लिया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।'
No comments:
Post a Comment