कोठारी इंटरनेशनल स्कूल ने नोएडा की केआईएस स्पोर्ट्स एकेडमी को 50 रनो से हराया


समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। तिगरी गोल चक्कर स्थित विशाल इंटरनेशनल स्कूल के मैदान श्रीराम क्रिकेट एकेडमी रजि. की तरफ से आयोजित इन्दर कप क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 12 का चौथा लीग मैच केआईएस स्पोर्ट्स एकेडमी तथा कोठारी इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया जिसमे कोठारी इंटरनेशनल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसमे पूरी टीम 17 ओवर मे 141 रनो पर ऑल आउट हो गयी जिसमे धैर्य जैन 50 जितेंदर ढाल 43 रनो का योगदान दिया विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी मे रिहान नाज़िया तथा सोनी ने सयुक्त रूप से दो-दो विकेट लिये लक्ष्य का पीछा करने उतरी केआईएस स्पोर्ट्स एकेडमी की पूरी टीम 15 ओवर मे 91 रनो पर ऑल आउट हो गयी



जिसमे Advit soni ने सर्वाधिक 24 आर्यन नक़वी 13 रनो का योगदान दिया विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी मे कार्तिक सिन्हा, गुनित भाटिया ने सयुक्त रूप से दो-दो विकेट लियेA  कोठारी इंटरनेशनल स्कूल ने केआईएस स्पोर्ट्स एकेडमी को 50 रनो से हराया मैन ऑफ़ थे मैच के पुरुस्कार से धैर्य जैन को सम्मानित किया गया, अगला मुकाबला शनिवार को केआईएस स्पोर्ट्स एकेडमी नोएडा तथा वेदांत क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जायेगा।


Comments