समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। लाइफ़ सेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसायटी (LHWS) का सम्मान समारोह व शुभ आरम्भ हुआ प्रताप विहार के लीलावती पब्लिक स्कूल में गाजियाबाद विजयनगर के लीलावती पब्लिक स्कूल में लाइफ सेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसाइटी का आयोजन किया गया, वहीं गाजियाबाद के सभी पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया जानकारी के अनुसार लाइफ़ सेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ मोबिन खान ने बताया कि लाइफ सेवर एंड हेल्थ वर्कर(LHWS) सोसायटी पूरे प्रदेश भर में लाइफ को सेफ करने के लिए जागरूकता के अभियान चलाएगी, जैसे लोगो को बिना हेलमेट बाइक न चलाये जाने केथ रोड पर बने ट्रैफिक चिन्ह के बारे में जागरूक कर के आये दिन होने वाले एक्सीडेंट से बचाकर अपने और अपने परिवार की लाइफ को सेफ करने में ट्रैफिक पुलिस के साथ भी यह एनजीओ काम करेगी, और अभियान को समय समय पर चलाया करेगी, और जैसे सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति का हॉस्पिटल ले जाना,या घायल को मेडिकल सुविधा पहुँचने से पहले फर्स्टऐड के जरिये उसकी लाइफ को सेफ करने और उसको जल्द से जल्द मेडिकल सुविधा के बंदोबस्त किये जाए की एक वियक्ति की कीमती लाइफ को सेफ किया जा सके प्रदेश के हर वियक्ति को ट्रैंड करने की कोशिश करेगी ,
प्रदेश के बड़े अस्पतालों के कुआलीफाइड डॉक्टर्स दुवारा असहाय लोगो और गरीब मलीन बस्तियों में कैम्प के दुवारा फ्री जाँच,इलाज़ के साथ साथ हेपेटाइटिस-B,HIV,polio,टी.बी,जैसी गंभीर बीमारियों का समय समय पर अविरनेस केम्प का आयोजन किया जाएगा ,
सभी राजनीतिक दलों के साथ मिलकर यह एनजीओ हर तरह के
लाइफ और हेल्थ को सेफ करने के अभियान चलाएगी जैसे कि
प्रदुसित होते वातावरण,व साफ सफाई ,और सरकार के स्वच्छ अभियान को आगे बढ़ाएगी, जनहीत में हर तरह का सामाजिक कार्य करेगी। किउंकि एक स्वस्थ नागरिक किसी भी देश के लिए एक सबसे बड़ी सम्पदा होती है ,
इस आयोजन में मुख्य अतिथि रहे भाजपा नेता पंकजत्यागी जी,नवाब सिद्दीकी जी, ट्रैफिक सी.ओ. महिपाल सिंह जी,अमित बग्गा, डॉ परवेज पाशा,राजीव शर्मा, rti एक्टिविस्ट
डॉ राकेश कुमार (यशोदा होस्पिटल)
डॉ आशु त्यागी(यशोदा हॉस्पीटल)
डॉ कपिल सिंह ठाकुर जी
(चैयरमेन चैयरमेन IBEM दिल्ली
डीएसपी सागर सिंह
लाइफ सेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसायटी (LHWS) के अध्यक्ष डॉ मोबिन खान,उपाध्यक्ष डॉ आसिफ सैफी,कोषाध्यक्ष डॉ शहजाद पाशा,सचिव डॉ समाप्ति खान,
उपसचिव डॉ फिरोज खान,
मीडिया प्रभारी समीर मलिक,
बोर्ड मेंबर मनीष कुमार ,
जेड ए खान , महबूब लारी , वसीम अली, गुलजार सिद्दीकी ,आसिफ रजा हेमा वर्मा , अफशा खान आदि सभी सम्मानित अतिथि मौजूद रहे,
सभी वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र बच्चन राजकुमार राणा ठाकुर पंकज सिंह सैयद अली मेहंदी शमशाद रजा अंसारी, डॉ अशोक, डॉ नरेश, प्रदीप मिश्रा ,अमित शर्मा , शुभम तोमर ,खालिद चौधरी, विक्रम जोशी, जावेद चौधरी, आकाश चौधरी ,नदीम खान आदि सभी पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया एवंग मीडिया की सम्मानित पत्रकार बंधुओं की उपस्तिथि में सपथ ग्रहण किया गया ।
Comments
Post a Comment