लक्ष्मी गार्डन पहाड़ी मंदिर मे धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

लोनी । शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया ।और वही धर्म की रक्षा का संदेश देने वाले भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव की शहर में धूम रही। और लोगों ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया।
शनिवार सुबह से ही मंदिरों में दिनभर धार्मिक आयोजन होते रहे।जहां  इंद्रपुरी लक्ष्मी गार्डन के पहाड़ी मंदिर, न्यू विकास नगर में माता वैष्णो मंदिर, में भी लोनी तिराहे पर और विभिन्न कॉलोनियों में इस मौके पर विशेष आयोजन किया गया। मंदिर में लोग भक्तों की टोली व व्रत रखकर भगवान के जन्म उत्सव का आनंद लिया। इस बार पर्व 2 दिन में होने के कारण कुछ श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को ही जन्माष्टमी का व्रत रखा। अधिकांश मंदिर और घरों में शनिवार को इस पर्व को मनाया गया। इस मौके चंद्रपुरी लक्ष्मी गार्डन के पहाड़ी मंदिर में आम आदमी पार्टी की भावना बिष्ट और उनके पति पूरन सिंह बिष्ट ने इंद्रपुरी लक्ष्मी गार्डन परमहंस विहार संगम विहार और कई विभिन्न कॉलोनियों के मंदिर में जाकर भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की और उनसे आशीर्वाद लिया। वही मंदिर में पूरे दिन और रात तक भक्तों की भीड़ लगी रही । वही 4:00 बजे से ही मंदिरों में हरे कृष्णा हरे राम,हरे कृष्णा हरे राम के भजन से गूंज उठे। वही लोनी के कई मंदिरों में मथुरा और वृंदावन से आए कलाकारों ने कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर त्यौहार की शोभा बढ़ाई। और लोगों ने कृष्ण जन्माष्टमी का पूरा आनंद उठाया। वही देर रात कई मंदिरों में मंगला आरती हुई जिसमें काफी संख्या में कृष्ण भक्त मौजूद रहे। पहाड़ी मंदिर लक्ष्मी गार्डन में मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट व आम आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष भावना विष्ट ने उत्तराखंडी लोगों के साथ  रात्रि में भजन कीर्तन करते हुए भगवान श्रीकृष्ण की जन्म उत्सव को मनाया। लक्ष्मी गार्डन पहाड़ी मंदिर की साज-सज्जा और देखरेख भक्तों के लिए इंतजाम की तैयारी पहाड़ी मंदिर कि समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट और भावना बिष्ट ने की।और सभी भक्तों का ख्याल रखा।


Comments