लोनी नगरपालिका अध्यक्षा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने किया आशुतोष टंडन का स्वागत

साजिद खान—


लोनी। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने प्रदेश सरकार मे नवनियुक्त नगर विकास मंत्री माननीय आशुतोष टंडन जी का गाजियाबाद मे प्रथम आगमन पर फूल-मालाओं से स्वागत किया।
मनोज धामा जी ने बुके देकर माननीय आशुतोष टंडन जी का स्वागत किया तथा प्रदेश सरकार मे मंत्री बनने पर मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा जी ने मंत्रीजी को बधाई दी तथा लोनी के विकास के लिये अतिरिक्त पैकैज आवंटित करने को लेकर मंत्री जी के नाम चिट्ठी भी दी ।
माननीय मंत्री जी ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष की बातों को सुना तथा उनके दुारा दिये गये पत्र पर जल्द ही सकारात्मक रूख अपनाने के लिये कहा।
इस अवसर पर सभासद रूपेन्द्र चौधरी, सतपाल शर्मा, निशा सिंह, सतेन्द्र शर्मा, सतेन्द्र चौहान, प्रदीप धामा, नितिन चिपियाना, कौशल यादव, सहित सैंकडों की संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Comments