लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दर्जनों स्थानों पर किया ध्वाजारोहण, कहा आज कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘एक संविधान और एक तिरंगा है’ अखंड भारत की पहचान

समीक्षा न्यूज
लोनी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा लोनी देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा। क्षेत्र के सभी शैक्षिक संस्थानों व सामाजिक संगठनों द्वारा देश के आज़ादी के दिन ओर ध्वजारोहण, देशभक्ति के गीत और लड्डुओं के वितरण के साथ धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर क्षेत्र के डीपीएस लोनी, पूजा कॉलोनी, अमन गार्डन, लाल बाग डी ब्लॉक पार्क, लालबाग आश्रम, लोनी तिराहा, शरद सिटी व नोएडा में आयोजित दर्जनों ध्वाजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए और क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस दौरान विधायक ने स्कूली बच्चों के साथ देश की आजादी में योगदान एवं सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर वीरों की कहानियों को साझा करते हुए बताया कि क्यों आज का दिन हम सभी के लिए गौरवमयी और खास है? देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए सदैव हमें खड़ा रहना चाहिए और जीवन में संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए जिससे भारत पुनः विश्वगुरु बनेगा। इस दौरान जिपं अध्यक्ष पति पवन मावी और विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।  



विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ध्वजारोहण कार्यक्रमों के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ लड्डू बांटकर अनुच्छेद 370 और 35-A की समाप्ति पर जश्न मनाते हुए कहा कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस बहुत ही खास है क्योंकि पहली बार आज देश अखंड भारत के रूप में आजादी मना रहा है। हम सभी को धन्यवाद और आभार प्रकट करना चाहिए कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी का जिनके कारण आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक  भारत में एक संविधान है, एक झंडा है, वो हमारा तिरंगा है। आने वाले समय में सरकार सभी बहुप्रतिक्षित और जन आकांक्षा वाले फैसले लेने से पीछे नहीं हटेगी। हम सभी जनसंख्या विस्फोट और उससे उत्पन्न होने वाली समस्यां से भली-भांति परिचित है, हम लोग विधानसभा से लेकर संसद तक इसकी मांग कर रहें है। मैं स्वंय इसके लिए निजी बिल ला रहा हूं और अब स्वंय प्रधानमंत्री जी ने लालकिला से संकेत दिया है कि बहुत जल्द जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी कानून बनाया जाएगा और उसके बाद रामकाज भी पूरे किए जाएंगे। आज देश, प्रदेश और लोनी के हर क्षेत्र की सभी राहें विकास की ओर है एक नए भारत का सूत्रपात हुआ है। हम अंतरिक्ष से लेकर जमीन तक देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में रोज एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर रहें है। आज हम सभी को देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए भारत माता के सभी वीर सपूतों को कृतज्ञता प्रकट करते हुए देश, प्रदेश और लोनी को स्वच्छ, सुंदर, विकसित एवं सुरक्षित बनाने का संकल्प लेना चाहिए और नए भारत की यात्रा में भागीदार बनना चाहिए। 


Comments