राजेश भास्कर—
गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम जनपद गाजियाबाद लूटेरे गैंग का सरगना / गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त संदीप वर्मा गिरफ्तार सामान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय महोदय द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वाछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे प्रभारी निरक्षक इंदिरापुरम के नेतृत्व में थाना इंदिरापरम पुलिस टीम द्वारा का गैंगस्टर एक्ट में फरार चले रहे एक शातिर अभियुक्त को मैट्रो स्टेशन वैशाली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार किये गये गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता में संदीप वर्मा पुत्र राजपाल वर्मा निवासी मकान-न-241 गली न0-1 गाँव जीतपुर रावली रोड थाना मुरादनगर जनपद गाजियावाद। अभियुक्तगण एक शातिर लूटपाट करने वाले गंग का सरगना है जो कि पेशे से मुरादनगर मे सुनार का काम करता है जो प्रायोजित तरीके से लूटपाट / स्नैचिंग करवाता है तथा लुटपाट करने वाले अपराधियों का गैंग बनाकर उनको संसाधन मुहैया कराकर लूटपाट करने के लिए एनसीआर क्षेत्र में भेजता है तथा लूट गये सामान को अपने पास मंगवा लेता है तथा उन लोगों को लूटे गये समान के बदले में उनको खर्चा पानी के नाम पर कुछ रुपये दे देता हैं । अगर लूटपाट के दौरान सोना / चादी / हीरा आदि का सामान मिलता है तो उक्त शातिर अभियुक्त अपनी दुकान पर लूटे गये सामान को गलाकर नया आभूषण तैयार कर बेच देता है इसी क्रम में 15 मई 2019 को चैकिंग के दौरान वैशाली क्षेत्र से दो शातिर लूटेरों किशोर व मुन्ना निवासी मुरादनगर गाजियाबाद को माल व एफजेड मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था। उक्त लूटेरों से पूछताछ के दौरान पता चला था कि मुरादनगर निवासी संदीप वर्मा नाम का व्यक्ति जो कि मुरादनगर में ही सुनार का काम करता है हम लोगों को लूटपाट करने के लिए मोटर साईकिल व अन्य संसाधन उपलब्ध कराकर लूटपाट करने के लिए भेजता है तथा हमारे द्वारा लूटे गये सामान को उसके द्वारा ही खपाया जाता है । इसी क्रम में जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त एफजेड मोटर साइकिल भी संदीप वर्मा की पत्नी के नाम से पंजीकृत थी । पूर्व में अभियुक्त संदीप वर्मा की गिरफ्तारी के दौरान लुटी गयी एक सोने की चैन भी बरामद हुई थी अभियुक्त संदीप द्वारा पूर्व में जनपद गाजियाबाद में कई घटनाओं को अपने साथियों द्वारा कारित कराने व माल खपाने के जुर्म का इकवाल किया गया था । अभियुक्त का अपराधिक इतिहास क०स०अ०स० धारा थाना जनपद 766 / 19 392 / 411 भादवि इंदिरापुरम गाजियाबाद 817 / 19 392 / 411 / 120बी भादवि इंदिरापुरम गाजियाबाद 983 / 19 392 / 411 / 120बी भादवि इदिरापुरम गाजियावाद 1433 / 19 2 / 3 गैगस्टर एक्ट इंदिरापुरम । गाजियाबाद गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीपक शर्मा, उ0नि0 इजहार अली चौकी प्रभारी रामप्रसाद, हे0का0 कृष्णवीर सिंह, 0का0 राजकुमार सिंह, का0 योगेन्द्र सिंह, का0 अशोक कुमार थे।
Comments
Post a Comment