समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। उद्योगी क्षेत्र पटपड़गंज दिल्ली निगम मुख्यालय पर एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन वह राष्ट्रीय वाल्मीकि सेनाद्वारा कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर कमिश्नर महापौर का पुतला दहन किया जिसमें अधिकारियों को एक मांग पत्र देकर मांग की गई
98 से लेकर 2006 तक के परमानेंट करने का जो आदेश जारी किया गया था उस पर अमल किया जाए
2003 2004 परमानेंट माने गए कर्मचारियों का एरियर दिया जाए
7.c.p .D.a भुगतान किया जाए
इसके पश्चात अधिकारियों ने समस्त कर्मचारियों को व यूनियन के पदाधिकारियों को बुलाकर एक मीटिंग ली जिसमें 4da पास कर दिए गए दो तो तुरंत निगम कर्मचारियों के खाते में आ जाएंगे जिसमें उपायुक्त महापौर स्टडी कमेटी के चेयरमैन आदि की मौजूदगी में घोषणा की गई यूनियन की तरफ से श्री आर बी ऊंटवाल जी ने बताया कि अगर हमारे खाते में d.a. नहीं पहुंचा तो हम फिर से आंदोलन करने के लिए मजबूर होना इस अवसर पर राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह चंदेल ने भी धरने को संबोधित किया बताया कि सरकार हमारे हित में कोई भी कार्य करने के लिए तैयार नहीं है झूठे आश्वासन के अलावा हमें कुछ नहीं दिया जाता अबकी बार इस तरह का अगर हमारे साथ बर्ताव किया गया या फिर ठेकेदारी निगम में लागू की गई तो हम चैन से बैठने वाले नहीं है मरेंगे और मारेंगे और अपनी मांगे पूरी कराएंगे
इस अवसर पर अनिल चुड़ियाला ने संचालक किया श्री मुकेश गहलोत गणेश राज पाचा सुरेंद्र राजा नीरज बागड़ी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदि ने भी सभा को संबोधित किया इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी पदाधिकारी मौजूद रहे सरला चंडालिया तिलक सूद रोहतास जी कृष्णपाल टाक सोनम पाचा भंवर सिंह पहलवान उमेश प्रवक्ता
विनोद कुमार प्रवीण लुक्कड़ मुकेश जी प्रदीप जी सुरेंद्र बेदी जी विष्णु कुमार बाबूराम मदन भगवाने मीडिया प्रभारी रहमान सैफी भी मुख्य रूप से मौजूद रहे
Comments
Post a Comment