मजहब नही सीखता आपस मे बैर रखना
समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। इसी को सच किया है स्थानिय पुराना विजय नगर की रविदास कालोनी में ममता बनर्जी की छांव सेवा ट्रस्ट के द्वारा संचालित इन्दु शिशु विद्या सदन की एक मुस्लिम बालिका जैनम ने ।इस स्कूल में पढ़ रही बालिका जैनम क्लास केजी की छात्रा है। कल रक्षा बंधन का पर्व था ।जैनम अपने घर पर जिद कर रही थी कि उसको राखी बाँधनी है ।स्कूल की सभी मैडम को तभी जैनम की मां राखी लेकर आई तथा उनको राखी बांधी।
पति के जन्म दिन पर स्कूल के बच्चों को भोजन कराया
समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। पुराना विजय नगर की रवि दास कालोनी स्थित ममता की छांव सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित इन्दु शिशु विद्या सदन के सभी बालको को चेरी काउंटी नोएडा में रह रही श्रीमती सरिता चौधरी ने अपने पति के जन्मदिन पर भोजन कराया। इसअवसर पर ट्रस्ट के मंत्री आमोद कपूर ,कोषाध्यक्ष महेन्द्र खण्डेलवाल ,कार्यालय प्रमुख वी डी सागर , सचिव सीमा शर्मा तथा स्कूल के शिक्षक राजेश, बबिता, गीता,शिवानी उपस्थित थे।
सौम्या वत्स ने अपना जन्म दिन निर्बल वर्ग के बच्चों के साथ मनाया
समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। जी. टी रोड बाग भटियारी निवासी सौम्या वत्स ने आज अपना जन्म दिन पुराना विजय नगर की संत रविदास कालौनी में ममता की छांव सेवा ट्रस्ट के द्वारा संचालित इन्दू शिशु विद्या सदन में बच्चों के बीच केक काटकर मनाया।सभी बच्चों को केक, टाॅफी तथा बिस्कुट वितरित किये गये। विदित हो ट्रस्ट के द्वारा संचालित इस स्कूल में गरीब व निर्बल वर्ग के लगभग 117 बच्चे पढते हैं। बच्चों को डे्स व बैग भी ट्रस्ट ही देता है।
ममता की छाँव सेवा ट्रस्ट द्वारा लगाये गये वृक्ष
समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। ममता की छाँव सेवा ट्रस्ट की ओर से मंगलवार अपरान्ह से सायं तक पुराना विजय नगर की मुख्य मार्किट में त्रिपाठी नर्सिंग होम के पास कैम्प लगाकर 800 तुलसी के पौधे घरों में स्थापना करने के लिए आमजन को निशुल्क वितरित किये गये। बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों द्वारा श्रद्धा से माथे से लगाकर पौधे लेने से उसके सही रखरखाव की संतुष्टी नजर आयी।स्कूल के छात्र-छात्रा भी बड़ी संख्या मे पौधे लेने वालों में रहे।
इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक राजकुमार आर्य ,स्वरूप नारायण , मेघ राज अरोड़ा , श्याम बाबू ,चैयरमैन इन्दु बाला अरोड़ा , अध्यक्ष जगदीश ढोढ़ीयाल, उपाध्यक्ष यतीन्द्र शर्मा , शशिकांत नंदा ,मंत्री आमोद कपूर, कोषाध्यक्ष डॉ. त्रिपाठी , सचिव सीमा शर्मा, कार्यालय प्रमुख सागर, मीडिया प्रभारी सुशील शर्मा , योग प्रभारी अर्चना शर्मा , ममता की छाँव सेवा ट्रस्ट महिला समिति की अध्यक्ष मंजू त्रिपाठी , सुशीला सागर , मंजू शर्मा , कीर्ति नंदा , सुधा , तपोजा पिसन, वात्सी वत्स तथा ट्रस्ट के द्वारा संचालित इन्दु शिशु विद्या सदन के शिक्षक राजेश, मंजू, गीता, शिवानी ने पौधे वितरित करने में सहयोग किया।
Comments
Post a Comment