विधायक प्रतिनिधि ललित शर्मा ने एसडीम से की नगरपालिका चैयरमेन की शिकायत
साजिद खान—
लोनी। शुक्रवार को लोनी विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने नगरपालिका चैयरमेन रंजीता धामा पर शासनादेश का उल्लंघन करते हुए डेढ़ साल पूर्व उद्घाटित हो चुके विकास कार्यों के शिलान्यास पट्ट का पुनः उद्घाटन करने की शिकायत लोनी उप जिलाधिकारी को दी। विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने बताया कि जिन शिलान्यास पट्टों का उद्घाटन लोनी नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा द्वारा किया जा रहा है उसका डेढ़ साल पूर्व कारवां बैंकट हॉल में उद्घाटन किया जा चुका है जिस पर शासनादेश के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री माननीय नगर विकास मंत्री, माननीय सांसद जी व माननीय विधायक जी का नाम अंकित किया जाना अनिवार्य है। लेकिन राजनीतिक दुर्भावना से ग्रस्त एवं सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए शासनादेश का उल्लंघन करते हुए लोनी नगर पालिका चेयरमैन ने नया शिलान्यास पट्ट पर अपना और अपने पति का नाम अंकित करवा कर पहले से ही निर्मित व उद्घाटित सड़क का पुनः उद्घाटन किया। इस कार्य राम पार्क के स्थानीय निवासियों द्वारा विरोध भी किया गया था। जो धनराशि इन्होंने शिलान्यास पट्ट के पुनः स्थापना करने में की है उस धनराशि से लोनी के अन्य विकास कार्य किए जा सकते थे। अपनी गलती न स्वीकारते हुए नगर पालिका चेयरमैन ने रामपार्क की स्थानीय एवं निर्दोष जनता के खिलाफ फर्जी मुकदमा लगाने की तहरीर दर्ज करवा दी, जब उस तहरीर पर जांच की गई तो तहरीर फर्जी पाई गई। इससे झल्लाकर श्रीमती रंजीता धामा ने थाने का घेराव और धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी ही सरकार के माननीय प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय सांसद जी के लिए अपशब्द कहे यह घटनाक्रम बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है इसलिए इनकी वित्तीय शक्तियां सीज कर कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन नियुक्त किया जाए।
वहीं दोपहर के समय माननीय विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर ने ट्रोनिका सिटी थाने में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान लोनी में बढ़ रहे अपराध, अतिक्रमण, और अवैध कार्यों को तुरंत बंद कराने के दिशा निर्देश दिए। माननीय विधायक जब बैठक के दौरान निकल रहे थे तो मौजूद मीडिया कर्मियों ने माननीय विधायक से सवाल करते हुए पूछा कि आपकी ही पार्टी की चेयरमैन ने पार्टी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है इसकी क्या वजह है? विधायक ने धरना प्रदर्शन से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है कि पार्टी की चैयरमेन रंजीता धामा जी ने पार्टी के ही खिलाफ कोई धरना प्रदर्शन किया है। वह इतनी अल्प शिक्षित नहीं है कि ऐसा करेंगी। अगर ऐसा उनके द्वारा किया गया है तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। अगर उनकी कोई समस्या थी तो वह मुझे अवगत करा सकती थी। मैं उनकी समस्या को अधिकारियों के साथ मिलकर अवश्य समाधान करवाता। अधिकारियों द्वारा समाधान नहीं किए जाने की स्थिति में मैं स्वयं माननीय मुख्यमंत्री जी के सामने अमुक समस्या को रखता। इस दौरान दुष्कर्म पीड़िता ममता और राम पार्क मैं हुए मारपीट के पीड़ित ने भी माननीय विधायक जी से न्याय की गुहार लगाई। विधायक जी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि यह सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को लेकर चलती है आपको भी कानून सम्मत न्याय अवश्य दिलवाया जाएगा कोई कितना भी बड़ा अधिकारी या जनप्रतिनिधि क्यों ना हो इस सरकार में कानून से बड़ा नहीं हो सकता।
Comments
Post a Comment