नशे को कहे ना— स्वाथ्य को कहे हाँ: एसपी देहात


मोदीनगर। एसपी देहात महोदय द्वारा एसआरएम कॉलेज, मोदीनगर के छात्रों को "Operation Narcos" के तहत  नशीले/मादक प्रदार्थो के सेवन से दूर रहने एवं मादक प्रदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह/व्यक्तियों के झांसे में आकर देश एवं स्वयं की हानि न करें, इस विषय मे कॉलेज के युवाओं को जागरूक किया गया। ड्रग के सेवन से समाज/देश तथा परिवार व स्वाथ्य को हानि होती है।
"नशे को कहे ना स्वाथ्य को कहे हाँ" का नारा दिया।


Comments