गौतमबुध नगर। नोएडा अथॉरिटी की कार्रवाई के विरोध में सैकड़ों की संख्या में रेहड़ी पटरी वालो ने अथॉरिटी पर हल्ला बोला है. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है.
नोएडा में सेक्टर 6 अथॉरिटी के कार्यालय में शहर के रेहड़ी-पटरीवालो ने चक्का जाम कर दिया. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदर्शनकारियों ने न्याय की गुहार लगाई है. रेहड़ी पटरी वालो का अथॉरिटी पर हल्ला बोलनोएडा अथॉरिटी की कार्रवाई के विरोध में सैकड़ों की संख्या में रेहड़ी पटरी वालो ने अथॉरिटी पर हल्ला बोला है.प्रदर्शनकारियों की मांग
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नोएडा अथॉरिटी रेहड़ी पटरी वालो को लगातार उजाड़ रही है. उनके रोजगार पर हमला बोला जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अथॉरिटी जब तक वेंडिंग जोन की व्यवस्था न कर ले तब तक रेहड़ी पटरी वालो को उजाड़ने का काम बंद किया जाए.कांग्रेस का मिला साथ
रेहड़ी पटरी एसोसिएशन को कई निजी संगठन और कांग्रेस पार्टी का साथ मिला है. शहर की कांग्रेस इकाई की तरफ से कांग्रेस नेता शाहबुद्दीन ने कहा कि नोएडा अथॉरिटी के तानाशाही रवैये के खिलाफ कांग्रेस रेहड़ी पटरी वालो के साथ खड़ी है.'BJP के सांसद और MLA ने नहीं दिया साथ'
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के सांसद और नोएडा के विधायक से दर्जन भर से ज्यादा बार गुहार लगाई लेकिन उन्होंने साफ कह दिया कि प्राधिकरण को बाधित नहीं कर सकते हैं. जनप्रतिनिधियों ने वादा किया था उनका हक दिलाएंगे लेकिन चुनाव जीतने के बाद वो सारे वादे भूल गए है ।
Comments
Post a Comment