ललित चौधरी—
गाजियाबाद। फ्यूचर्स ऑफ़ इंडिया छात्र संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिद्धार्थ एवं संगठन के महासचिव नवीन प्रेम द्वारा शूटर मिलन चौधरी को सम्मानित किया गया। गौरतलब हो की हालही में सर्बिया देश में आयोजित शूंटिग प्रतियोगिता में सेंटर फायर पिस्टल में ( .32 ) में कांस्य पदक जीता और भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश का नाम रोशन किया हैं। सचिन सिद्धार्थ ने उनके आवास पहुंच कर मिलन चौधरी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments
Post a Comment