पूर्व चेयरमैन के खिलाफ पुलिस में दी तहरीर


साजिद खान—
गाजियाबाद। थाना लोनी के ट्रॉनिका सिटी में लोनी के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा वह साथियों के खिलाफ जान से मारने की धमकी की लिखित शिकायत दी गई है, पीड़िता भगवती तौमर निवासी रामपार्क एक्सटेंशन लोनी का आरोप है की देर रात उनके घर पर कुछ लोग पहुंचे और मनोज धामा के खिलाफ बोलने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए जिसकी पीड़िता ने थाना ट्रॉनिका सिटी में शिकायत देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई।


Comments