समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन आश्रय स्थल संजय कालोनी अर्थला में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की स्मृति में की गई जिसमें उनकी 75 वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पण की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक शिव देव शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि रवि दत्त निमेष पत्रकार समाचार पत्र एवं सेंटर कोऑर्डिनेटर विष्णु देव सिंह और दयाचंद पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अजीत झा की उपस्थिति रही सहदेव जी ने राजीव जी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन वृत्तांत को बताया तथा विशिष्ट अतिथि रविदत्त निमेष पत्रकार ने राजीव गांधी जी के बारे मे व्रतांत से बताया
इस कार्यक्रम में सफाई व्यवस्था पर निबंध प्रतियोगिता की गई जिसके पुरस्कार अनेकों विद्यालय की छात्राओं गुंजन भारती गोरी कनिका अंजली प्रिया आदि छात्रों को अच्छे निबंध लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आतिश शर्मा अनवाईवी ब्लॉक रजापुर विनीत चौधरी दीपक राघव विशाल राणा अंकित शर्मा मुकुल पांचाल अजीत झा विशाल सिरोही आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment