प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना के अन्तर्गत किसी भी जन सेवा केन्द्र पर जाकर  करा सकते हैं अपना रजि्ट्रेशन

समीक्षा न्यूज
गौतमबुध नगर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी  तनवी शर्मा ने  जनपद के किसान भाइयों को सूचित किया है कि किसान भाई अपने सुरक्षित भविष्य के लिए प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना के अन्तर्गत किसी भी जन सेवा केन्द्र पर जाकर अपना रजि्ट्रेशन करा सकते हैं
पात्रता व शर्ते निम्नानुसार हैं
18 से 40 वर्ष के लघु व सीमांत किसान भाई जिनके पास 5 एकड़ तक भूमि है पात्र है।
पूर्व य वर्तमान सैवधानिक पद धारक/ जनप्रतिनिधि जैसे मंत्री सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष तक, सरकारी नौकरी और पेंशन धारक, टैक्स देने वाले, पंजीकृत वकील, डाक्टर, इंजीनियर , सी ए, इत्यादि , पूर्व में  पेंशन योजना से आच्छादित किसान  अपात्र होगे।
किसी भी जन सेवा केन्द्र पर आधार कार्ड , बैंक की पास बुक ले जाकर नि:शुल्क  पंजीकरण करा सकते हैं।
पेंशन हेतु सहयोग राशि 18 से 40 वर्ष के किसान हेतु 55 रू प्रति माह से लेकर 200 प्रति माह हैं इतनी ही धनराशि सरकार द्वारा भारतीय जीवन बीमा कंपनी को दी जायेगी , यह योजना भारतीय जीवन बीमा कंपनी एवम्  कृषि विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।
60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रू प्रति माह पेंशन धारक को आजीवन मिलती रहेंगी।
किसान भाई अपना वारिश भी दर्ज कराए।
किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी य कृषि विभाग से संपर्क करें।
किसान भाई प्रीमियम की धनराशि प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की धनराशि से भी जमा करा सकते है।
राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर


Comments