प्रशिक्षण आई0आई0डी0ई0एम0 परिसर, द्वारिक नई दिल्ली में सम्पन्न

मनीष पाण्डेय—
नई दिल्ली/गाजियाबाद। दिनांक 27.08.2019 से 28.08.2019 तक महाराष्ट्र में आगामी वर्ष में होने वाले चुनाव के सफल संचालन हेतु महाराष्ट्र कैडर के जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं आर0ओ0 पदधारी अधिकारियों का प्रशिक्षण आई0आई0डी0ई0एम0 परिसर, द्वारिका, नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ। इस हेतु भारत सरकार के चुनाव आयोग के पत्र सं0-590/ECI/IIIDEM/CP/ Maharashtra /CNT/ 2019 दिनांक- 22.08.2019 के माध्यम से मुख्य चुनाव अधिकारी, उ0प्र0 को प्रेषित पत्र के माध्यम से गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त श्री दिनेश चन्द्र को देश के 5 राज्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर का मुख्य प्रशिक्षक (नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर) हेतु आमन्त्रित किया गया है।
उपरोक्त पत्र के अनुपालन में ^^Certification Programme of DEOs and ROs of Maharashtra State (Batch 4 to 7)” विषयक प्रशिक्षण में नगर आयुक्त, गाजियाबाद को प्रशिक्षणदाता के रूप में सम्बन्धित संस्थान द्वारा आमन्त्रित किया गया था। उक्त प्रशिक्षण में नगर आयुक्त महोदय द्वारा चुनाव की प्राथमिकता के दृष्टिगत अपने अस्वस्थ तबीयत के उपरान्त भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विभिन्न चुनाव प्रक्र्रिया में अपने अनुभवों, सहभागिताओं, शासनादेशों एवं नियमावलियों के अनुपालन संबंधी ज्ञान के आधार पर नगर आयुक्त द्वारा प्रदत्त प्रशिक्षण अत्यन्त सफल एवं प्रभावी रहा।
पूर्व से ही अपने ज्ञान एवं प्रशिक्षण कौशल के लिये प्रसिद्ध रहे, श्री दिनेश चन्द्र(आई0ए0एस0) द्वारा पहले भी विभिन्न राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात, मेघालय, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि) के राज्य विधानसभा निर्वाचन के लिये आर0ओ0/प्रशासनिक अधिकारियो ंको विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान कर चुकेहै। उनके द्वारा दिया गया प्रशिक्षणरोचक, भावपूर्ण एवं प्रभावी होता है।
प्रशिक्षुओं द्वारा यह अवगत कराया गया कि नगर आयुक्त के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण सरल, सुगम, ग्राह्य एवं प्रभावीरहा। प्रशिक्षण सत्र में सभी प्रशिक्षुओं द्वारा इनके प्रशिक्षण विधि की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई है। अस्वस्थ होते हुए भी जिस ऊर्जा के साथ प्रशिक्षण कार्य क्रम में पूर्ण रूप समर्पण के साथ प्रशिक्षण दिया, उसकी उपस्थित भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं राज्य स्तरीय सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई।
इनके उपरोक्त प्रशिक्षण की सराहना करते हुए श्री अद्कुने (आर0ओ0) ने बताया कि श्री दिनेश चन्द्र जी द्वारा प्रदत्त प्रशिक्षण अत्यन्त लाभकारी एवं सरल भाषा में ग्राह्य रहा है। इसी क्रम मे ंश्री कृष्णकान्त चिकुर्ते द्वारा अवगत कराया गया कि चूँकि आप पूर्व में भी राजस्व विभाग के अधिकारी रहे चुके है इसलिये आपका विषय ज्ञान एवं प्रभाव अत्यन्त लाभकारी है, एवं इस सम्बन्ध में आहरण, जाँच एवं नामांकन आदि से सम्बन्धित जानकारी अत्यन्त महत्वपूर्ण तरीके से प्रदान की गई। साथ ही श्री एस0एस0 सोनावारे (उप जिलाधिकारी) द्वारा अवगत कराया गया है कि आप द्वारा सब लिगल प्राविजन विषय अत्यन्त ही महत्वपूर्ण रहा, आप द्वारा दिया गया प्रशिक्षण मनोरंजक और वैषिष्ट्य पूर्ण रहा है, जिससे चीजे आसानी से समझ में आती है, यह हम सभी के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण है एवं आपने इस कठिन विषय को बड़ा ही रोचक बना दिया।
इसी क्रम में श्री उमेश बिरारी (एस0डी0एम0) ने यह कहा कि श्री दिनेश चन्द्र जी द्वारा दिया गया प्रशिक्षण दिल को छूने वाला रहा और यह बहुत ही सूचना प्रदायी एवं मानवीय रहा। उनके द्वारा अपना अनुभव साझा किया जाना अत्यन्त ही प्रभावी रहा।


Comments