Wednesday 28 August 2019

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का एक इनामी अभियुक्त गिरफ्तार 


कब्जे से  घटना में प्रयुक्त व अवैध असलहा एवं बाइक बरामद
राजेश भास्कर—
गाजियाबाद। थाना विजयनगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग डीपीएस चौराहा पर समय लगभग 10.50 बजे बाइक सवार 2 संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर   करते हुए सर्विस रोड से होकर फ्लाईओवर की तरफ भागने लगे कि पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों का पीछा जारी रखते हुए बाइक सवार दोनों बदमाशों को पुन: रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर पुनः ताबड़तोड़ फायरिंग करना जारी रखा तथा पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा मैं अपनी जान जोखिम में देखते हुए जवाबी फायरिंग की गई जिसके फल स्वरुप एक बदमाश गौरव पुत्र  नरेश निवासी शाहपुर बामेटा थाना कवि नगर गाजियाबाद को समय प्रताप विहार फ्लाईओवर के नीचे  सर्विस रोड पर दाहिने पैर मैं गोली लगने से घायल हो गया है, जिसको गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। तथा 01 बदमाश फायर करते हुए भागने में सफल  रहा जिसको कुछ दूरी पर पुलिस पार्टी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया  जिसका नाम कुलदीप पुत्र धर्मवीर निवासी बामेटा है घायल बदमाश  को फ्लोरिश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त गौरव थाना विजयनगर के मु0अ0सं0- 813/19 धारा 307/393/352 भादवि में वाछिंत चल रहा था तथा जिसकी गिरफ्तारी पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय द्वारा 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित है। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त  का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो  गया, जिसको कुछ दूरी पर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारकर लिया गया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01-01 तमंचा 315 बोर मय 03 खोखा, 04 जिन्दा कारतूस एवं दिनांक 07-08-2019 को तीन बदमाशों द्वारा सोना व्यापारी एवं  उसके कारीगर को दुकान बंद कर जाते समय E-220 G सेक्टर 12  विजयनगर से लूट के प्रयास में असफल होने पर गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया था उक्त घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध लूट/चोरी/गैंगस्टर के लगभग एक दर्जन अभियोंग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-मु0अ0स0-244/17 धारा 392/411 भादवि थाना कविनगर गा0बाद, -मु0अ0स0-245/17 धारा 392/411 आईपीसी थाना कविनगर गा0बाद, मु0अ0स0-247/17 धारा 392/411 आईपीसी  थाना कविनगर गा0बाद, मु0अ0स0-252/17 धारा 411/415 आईपीसी थाना कवि नगर गा0बाद, मु0अ0स0-1858/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कवि नगर गा0बाद, मु0अ0स0-813/19 धारा 307/393/352 आईपीसी थाना विजयनगर गा0 बाद।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ श्यामवीर सिंह, एसआई कवीश मलिक, अरुण कुमार, विशाल राठी, सचिन उज्जवल, विवेक भारद्वाज थे।


No comments:

Post a Comment